BJP नेत्री कमला कुमारी ने CM से माँगा इंशाफ क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

NTL NEWS

 

धनबाद। विधायक ढुलू महतो के भाजपा में शामिल होने के पहले से पार्टी का झंडा ढो रही धनबाद जिला भाजपा की मंत्री कमला कुमारी विपरीत परिस्थिति में पार्टी नेताओं का साथ नहीं मिलने से काफी आहत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से खुद और विधायक ढुलू पर लगे आरोपों की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री ने इंसाफ नहीं दिलाया तो उनके घर के सामने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगी।
कमला ने भाजपा के बाहुबली विधायक ढुलू महतो पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद से विधायक और उनके समर्थक कमला पर टूट पड़े हैं। शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। कथित रूप विधायक के दबाव में सोमवार को कमला की कतरास स्थित ब्यूटी पार्लर बंंद करा दी गई। इसके बाद कमला ने मीडिया के सामने आकर अपनी पीड़ा बयांं की। कहा, ढुलू महतो सांसद रवींद्र पांडेय के साथ मेरी तस्वीर दिखाकर उनके साथ गलत संबंध साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुझ पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा रहे हैं। कमला ने कहा कि पांडेय मेरे पिता के समान हैं। मैं भाजपा की धनबाद जिला पदाधिकारी हूं। मेरी मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं के साथ तस्वीर है। इन तस्वीरों को देख ढुलू क्या बोलेंगे?
गांधी सेवा सदन में रोते हुए कमला ने कहा कि ढुलू महतो 2014 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए। जबकि मैं एक दशक से पार्टी का झंडा ढो रही हूं। मुझे दुख है कि संकट की घड़ी में एक भी पार्टी पदाधिकारी के सबसे बड़े माफिया बन बैठे हैं। इसलिए भाजपा के लोग भी उनसे डर रहे हैं। एक महिला को न्याय दिलाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। कमला ने यह भी कहा कि आज जो लोग इस मुद्दे पर चुप है, वे यह न भूलें कि उनके घर में भी बहू-बेटियां है, कल उनके साथ भी ऐसा हो सकता है, इसलिए इस मुद्दे पर अपनी जूबां खोले, उसके संघर्ष में साथ दें।
ढुलू के आतंक के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ने का एलान करते हुए कमला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी। उसने कहा, जब से विधायक के खिलाफ शिकायत की हूं, उनका जीना मुहाल हो गया। विधायक के गुंडे पीछे पड़े हैं। पुलिस भी ढुलू का ही साथ दे रही है। कमला ने विधायक ढुलू महतो की चुनाैती को स्वीकार करते हुए कहा है कि मु्ख्यमंत्री पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच कराए। सीबीआई जांच हो, इससे अपने आप दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। मैं तो कहूंगी कि सीबीआई, दस साल का कॉल डिटेल्स उसका और ढुलू का निकाल लें तो पता लग जायेगा कि ढुलू महतो कितने महान और आदर्श विधायक है।

 

नेशनल टुडे लाइव No 1 न्यूज पोर्टल।

1,589 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *