बच्चों को डर लगता है। गाड़ी तेज ना चलाये। बच्चों ने क्यों कहाँ जानने के लिए क्लिक करें।

धनबाद: घर में माँ पापा बहुत डरे रहते हैं हमलोगों की पढ़ाई से ज्यादा उन्हें चिंता रहती हैं की ठीक से स्कूल ,टीयूशन पहुँच जायें – कहीं दो या चार पहिये वाहन से दूर्घटना ना हो जायें ,कब तक हमलोग घर वालों के साथ हमलोग भय में रहें फ़िर आपके घर के लोग भी भय में जरूर रहते होंगे।
धनबाद की सड़क चौड़ी हो गयीं हैं बहुत खुशी की बात हैं। लेकिन सड़क चौड़ी होने का मतलब हमलोग वाहन को तेज चलायें अनावश्यक हॉर्न बजाये इसका ये उदेश्य कतई नहीं हैं इससे पर्यावरण दूषित होता हैं। ध्वनि प्रदूषण होता हैं साथ ही आपको आयें दिन रोज़ दुर्घटना की शिकार होना पढ़ रहा हैं वही हम बच्चे डर जाते हैं गाड़ी की स्पीड देखकर ! कृपया अंकल अपनी वाहन को अपनी परिधि में रह कर व धीरे चलायें! इसी भाई चारा और बंधुत्व की भावना रखकर मानव शृंगखला हम बच्चों ने बनाया हैं। ताकि आम लोग रोड पर गाड़ी को धीरे चलायें।साथ ही बच्चों ने अपने आस पास के इलकों को साफ़ रखने की शपथ ली
रौशन शर्मा ,धीन्नजय ,शुमन कुमारी ,सलोनी ,काजोल कुमारी ,राखी ,आंशु ,प्रतिभा ,रिया ,नेहा रानी ,कुसुम ,कल्पना, रौशन कुमार ,गुनगुन दत्ता इत्यादि।

सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

801 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *