पुराना बाजार में हुवा कुछ ऐसा जाने।

 महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त श्री राजीव रंजन पुराना बाज़ार चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ पुराना बाज़ार में सफाई एप्प्स डाऊनलोड…दुकानदारों को कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया…महापौर ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा करने के लिए नगर निगम कटिबद्ध है अब शहर के आम लोगों को भी अपनी जिम्मेवारीं निभानी होगी…नगर आयुक्त ने कहा कि पॉलीथिन बैग की जगह जुट बैग का इस्तेमाल करने की अपील की और चैम्बर को सहयोग करने का आग्रह किया…मौके पर नगर निगम द्वारा जुट बैग का वितरण भी किया गया….जिला चैम्बर अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता ने निगम को भरोसा दिलाया कि धनबाद के 55 चैम्बर की इकाई हर तरह से निगम का सहयोग करेगी साथ में निगम भी चैम्बर की एरिया में होने वाली समस्याओं का समाधन में आगे आए… पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष ने महापौर और नगर आयुक्त से पुराना बाज़ार में सुलभ शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था करने का आग्रह किया और कहा कि सफाई के मामले में धनबाद को परे देश मे No1 बनाने के लिए पुराना बाजार चैम्बर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह करेगा…Our Dream… Dhanbad Clean&Our Dream Dhanbad Green के स्लोगन का प्रचार प्रसार करके धनबाद को साफ-सफाई ने अव्वल बनाने की मुहिम भी चलाई जाएगी…पुराना बाज़ार चैम्बर महासचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि पुराना बाज़ार चैम्बर निगम को हर तरह से सहयोग करेगा..निगम से कि मच्छर से बचाओ के लिए फोगिंग मशीन के इस्तेमाल का आग्रह किया…इस अभियान में…उप नगर आयुक्त महेश संथालिया… जिला चैम्बर अध्यक्ष राजेश गुप्ता… पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान…पुराना बाज़ार चैम्बर सचिव अजय नारायण लाल…जिला चैम्बर वरिष्ट उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह…पुराना बाजार चैम्बर संरक्षक ज्ञान देव अग्रावल… नौशाद आलम(पप्पू)सहित दर्ज़नो की संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।

रिपोर्ट: सरताज खान

छायाकार: संतोष यादव

धनबाद का no1 

1,256 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *