नमाज के वक़्त पति ने मसाला पीसने वाले सील से कर दिया पत्नी की हत्या।

बराकर(कुल्टी)।बराकर फाड़ी के आराडांगा में मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई। जिससे पूरा इलाका हस्त्प्रभ है।घटना के विषय में बताया जाता है कि आराडांगा निवासी मो.आजाद ने अपनी पत्नी को मसाला पीसने वाली सिल से मारकर हत्या कर दी।उस वक्त आरोपी की छोटी बेटी व बेटा घर पर ही सो रहे थे।जो चीखने की आवाज सुनकर उठ गए।लेकिन तब तक आरोपी पिता भागने में सफल रहा।इस बाबत घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतक यस्मिन की छोटी बेटी चमेली का कहना है कि काफी दिनों से वे उसकी माँ और छोटा भाई सकीब अलग रह रहा था। क्योकि उनके पिता हमेशा उनकी माँ के साथ मारपिट किया करता था।उसने बताया कि आज सुबह 4 बजे चीख सुनकर उसकी नींद खुली तो देखा की उसका पिता आजाद उसकी माँ के सर पर सिल से वार कर रहा है।तभी वह अपने छोटे भाई को उठाई। तब तक पिता फरार हो गया।दोनों भाई बहन दौड़ते हुए बाहर आये तो देखा कि उसका चाचा सहजाद भी बाहर खड़ा था और दोनों भाग गए।वही स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह की नमाज के दौरान यह घटना घटी है। हम सभी नमाज अता कर रहे थे।तभी चीखने और पत्थर पटकने की आवाज सुनाई दी।हम सभी नमाज अता कर जब मृतक के घर पहुंचे तो वह लहूलुहान अपने कमरे में पड़ी थी और उसके बच्चे रो रहे थे। तभी बराकर फाड़ी को इसकी सूचना दी गयी और पुलिस के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।इसके बाद बराकर फाड़ी में हत्या का मामला दर्ज किया गया।जिसके आधार पर पुलिस ने पहले हत्यारोपी पति का भाई सहजाद को गिरफ्तार किया उसके निशानदेही पर आरोपी पति को भी पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई है. मालूम हो की मृतक यास्मिन की तीन बेटियाँ और एक बेटा है। दो बेटी की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित है। जबकि बेटा अभी छोटा है। बेटी चमेली का कहना है कि उसके पिता, दादी, बुआ और चाचा द्वारा हमेशा तंग किया जाता था. उसके पिता भी मारपीट करते थे।जिसके कारण उसकी माँ अलग रहती थी और किसी तरह घरो में काम करके अपना और दोनों बच्चो का गुजरा कर रही थी। अब ये बच्चे बेसहारा हो गए है।चमेली का कहना है कि अब वे किसके सहारे रहेगी और अकेला पाकर उसके ददिहाल के लोग और भी परेशान करेंगे व उनकी जान भी ले सकते है। उसने पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा और संरक्षा की गुहार लगायी है।

991 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *