धनबाद की सड़कों का हैं ऐसा हाल कि जनता का हाल हो जाता हैं बेहाल।

धनबाद/गोविंदपुर।शहर के सड़कों की पोल अधिकतर बरसात के आते ही खुलती हैं।बरसात से ही यह पता चल जाता हैं कि कौन सी सड़क बेहतर हैं।क्योंकि,अधिकारी सिर्फ एक बार काम दे देते हैं और ठेकेदार काम कर चले जाते हैं।पर शायद ही कुछ ही सड़क की स्तिथि ऐसी होती हैं।जो बरसात में भी अपने आप को साबित कर देती हैं।यह बेहतर सड़कों का निर्माण हो जाना सब कुछ ईमानदार अधिकारी व ठेकेदारों की वजह से ही सम्भव होती हैं।अन्य की स्तिथि से जनता अवगत हैं।अगर ऐसा ही हाल रहा तो जल्द बहुत ज़ल्द रोड नहीं कुँआ बन जाएगा।

ऐसा हाल है रोड का जगह-जगह गढ्ढा बनने और उसमें जल जमाव से यात्रियों को भारी परेशानी जिला प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है ।गोविंदपुर भुईफोड धनबाद जाने वाली रोड इस रास्ते मे कई गढढे है। कितने गिर चुके है अब तक ना जाने कितनो को गढढो मे गिरना पडेगा और तो और बारिश मे हर जगह गढढा नजर आता है।घरों दुकानों का पानी भी हर दिन बहाया जाता है। वह भी रोड पर ही ना ही कोई बोल ने वाला है ।ना कोई सुनने वाला । विभाग इस को गम्भीरता से लेती है कि नहीं ।यह एक सबसे बड़ा सवाल हैं।सड़कों की खराब हालत की वजह से कभी यात्रियों से ज़्यादा भाड़ा भी लिया जाता हैं। सभी परेशानी में  आम जनता ही झेलती हैं।
* छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ सलाउद्दीन की रिपोर्ट।

1,138 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *