दो समुदायों में टकराव हुवा लाठीचार्ज क्लिक करें और जाने।


NTL NEWS

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर के गोलमुरी इलाके में दो समुदाय में टकराव और मारपीट के बाद पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। हालांकि, बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो गई। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं।
दरअसल, शहर के कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा हो रही है। इसी में भाग लेने के लिए युवकों का समूह मोटरसाइकिल से जा रहा था। गोलमुरी में एक धार्मिक स्थल के समीप कुछ युवक मोटरसाइकिल रोक कर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। इसका वहां मौजूद समुदाय विशेष के लोगों ने प्रतिवाद किया और युवकों की पिटाई भी कर दी। तीन मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया। यह खबर फैली तो दूसरे समुदाय के काफी लोग वहां पहुंच गए। इससे टकराव की स्थिति बन गई। तनाव को देखते हुए खुद वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे, आरक्षी अधीक्षक व अन्य वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया। दोनों समुदायों के लोगों को समझाने की कोशिश विफल होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद स्थिति संभल गई। मोटरसाइकिल को मुक्त कराकर थाना ले जाया गया।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

851 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *