दलूडीह पंचायत में हुई गड़बड़ी को दबाने के लिए बीडीओ को फँसाया गया-रतिलाल टुडू

राजगंज।रिश्वतखोरी के मामले में एसीबी के हत्थे चढ़े बाघमारा बीडीओ गिरजानंद किस्कू के पक्ष में सोनेत संथाल समाज आ गया है। राजगंज पंचायत सचिवालय में गुरुवार की शाम आयोजित समाज की बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा कि दलुडीह के कतिपय पूंजीपति व बिचौलिये आदिवासियों को आपस में लड़ाकर उन्हें छलने का काम कर रहे हैं। तथाकथित मुखिया व बिचौलियों के विरूद्ध ठगी के शिकार लोग प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। लोगों ने तथाकथित मुखिया व बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि दलूडीह पंचायत में हुई गड़बड़ी को दबाने के लिए जांचकर्ता बीडीओ को ही फंसा दिया गया। मनसा राम मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य अजित टूडू, अनिल टुडू,, करमचंद सोरेन, महावीर हासदा, सुबोध शर्मा, शनिचर टूडू, छोटेलाल टूडू, जीवन टूडू, रूपलाल टूडू, मनोज बेसरा, आनंद टुडू, पलटु मुर्मू, किनू मुर्मू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

864 total views, 3 views today

One comment

Leave a Reply to Ramesh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *