लापरवाही से मजदूर की हुई मौत आक्रोशित हुए लोगों ने नियोजन व मुआवज़े की माँग।

बरोरा क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ कोलियरी के बेनीडीह न्यू इंक लाइन के अंदर गुरुवार को हालेज रस्सा की चपेट में आने से खूंटा मजदूर विष्णु रवानी (50) की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। विष्णु डयूटी के बाद खदान के ऊपर आ रहा था कि हालेज रोड में लोहे के रस्सा में फंसकर गिर गया और ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके माथे पर गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। खदान के अंदर कार्यरत कर्मी वहां पहुंचे और आननफानन उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन, वहां मौजूद अन्य कर्मी शव को हालेज घर के पास रखकर आंदोलन करने लगे। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पाकर काफी संख्या में सीआइएसएफ व बरोरा थाने की पुलिस वहां पहुंची। आक्रोशित लोगो को शांत कराया। आंदोलनकारी घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उनका कहना है सुरक्षा के प्रति लापरवाही के चलते यह दुघर्टना हुई। इसे फेटल दुर्घटना माना जाए और विष्णु के आश्रित को अविलंब नियोजन और मुआवजा दिया जाय।

813 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *