22 कोच के साथ बहुत जल्द धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस खुलेगी क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

 

धनबाद:अलेप्पी एक्सप्रेस पहले धनबाद से 14 कोच के साथ चलती थी। 10 कोच टाटानगर से खुलकर राउरकेला में जुड़ते थे। अब 22 कोच के साथ पूरी ट्रेन धनबाद से ही चलेगी। इसी वजह से धनबाद में एक्स्ट्रा कोच लाये गए हैं।

धनबाद से 22 कोच के साथ चलेगी। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय ने इसकी अनुमति दे दी है। इसके साथ ही धनबाद मंडल के ऑपरेटिंग विभाग को अलेप्पी एक्सप्रेस के सभी छह रैक को 22 कोच के साथ तैयार रखने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्यालय के आदेश पर धनबाद कोचिंग डिपो में एक्स्ट्रा कोच भी मंगवाए गए हैं। उन्हें जोड़कर अलेप्पी एक्सप्रेस के हर रैक को 22 कोच का बनाया जा रहा है। सभी रैक तैयार होते ही इसके चलने की तारीख का एलान भी हो जाएगा। रेलवे बोर्ड स्तर पर एक-दो दिनों में इस ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी जाएगी।

बोर्ड का आदेश मिलते ही होगा परिचालन

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर से ट्रेन चलाने की चर्चा चल रही थी। इसके मद्देनजर रैक भी तैयार किये जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड से संबंधित आदेश कभी भी जारी हो सकता है। अलेप्पी एक्सप्रेस पहले धनबाद से 14 कोच के साथ चलती थी। 10 कोच टाटानगर से खुलकर राउरकेला में जुड़ते थे। अब 22 कोच के साथ पूरी ट्रेन धनबाद से ही चलेगी। इसी वजह से धनबाद में एक्स्ट्रा कोच लाये गए हैं। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलते ही ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। फिलहाल अलेप्पी एक्सप्रेस भी पुराने पारंपरिक कोच से ही चलेगी। बाद में एलएचबी रैक उपलब्ध होने पर कोच बदले जाएंगे।

 

कम होगा यात्रियों का दबाव, कंफर्म सीट मिलना आसान

इस ट्रेन के पूरी तरह धनबाद से चलने से यात्रियों का दबाव कम होगा। साथ ही कंफर्म सीट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। पहले 14 कोच होने के कारण सीमित सीटें थी। इस कारण कंफर्म सीट मिलना मुश्किल होता था। चार महीने पहले बुकिंग कराने पर भी वेटिंग टिकट ही मिल पाता था। अब ऐसी समस्या कम होगी। 22 कोच के साथ ट्रेन के धनबाद चलने पर सीटें बढ़ जाएंगी। इस ट्रेन से ज्यादातर लोग इलाज कराने के लिए वेल्लोर और चेन्नई जाते हैं। ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

9,106 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *