वाहन दुर्घटना को देखते हुए 12 को लगेगा वाहन जाँच क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

धनबाद:जिले में बढ़ती हुई वाहन दुर्घटना एवं ट्रैफिक जाम देखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी धनबाद पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा सभी तरह के वाहन एवं वाहन चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट में निहित प्रावधान के अनुपालन हेतु सघन वाहन जांच की करवाई दिनांक 12 / 7/19 से संपूर्ण जिले में की जाएगी विशेषकर ऐसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट के बिना सीट बेल्ट नशे की हालत में वाहन चलाते हुए वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी यह जानकारी धनबाद परिवहन विभाग के DTO ओम प्रकाश यादव ने दी आज इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे वाहन चलाने के क्रम में यातायात नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा दंड के भागी होंगे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,589 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *