रोड पर उतरे 55 चैंबरों के पदाधिकारियों जाने क्या बात हुई है ऐसी।

धनबाद : संध्या 6.30 बजे फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में पुराना बाजार पानी टंकी से बिरसा मुंडा चौक बैंक मोड़ तक एक विशाल लालटेन जुलूस निकाला गया…नियामक आयोग के बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में धनबाद जिला चैम्बर के 55 चैम्बरों के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों व्यापारियों और आम लोगों ने लालटेन जुलूस में भाग ले कर माननीय मुख्यमंत्री से नियामक आयोग की बिजली दर बढ़ोतरी के प्रस्ताव को जनहित में खारिज़ करने का आग्रह किया…जिला चैम्बर अध्यक्ष राजेश गुप्ता और पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि आज लालटेन जुलूस के बाद कल 21-02-18 को रणधीर वर्मा चौक पर बिजली विभाग का पुतला दहन किया जाएगा और 22-02-18 को माननिय मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर की कॉपी सौंपी जाएगी फिर भी बात नही बनी तो सड़क पर उतर जोरदार आन्दोलन करेगा..लालटेन जुलूस में जिला चैम्बर अध्यक्ष राजेश गुप्ता…जिला महासचिव चेतन गोयनका… जिला कोषाध्यछ अशोक साव…पुराना बाजार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान…पुराना बाजार चैम्बर सचिव अजय नारायण लाल…बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा… बैंक मोड़ सचिव प्रभात सरोलिया… शिवाशीष पाण्डेय… प्रेम कुमार… दिलीप सुबिखि….गोपाल महतो…अजय विश्वकर्मा…रामदास राजभर….विनोद अग्रावल….दिनेश हेलिवाल…नौशाद खान…ज्ञानदेव अग्रावल… ज़ाकिर खान…आदि सामिल थे*

रिपोर्ट: सरताज खान

छायाकार: संतोष यादव

www.nationaltodaylive.com

1,731 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *