युवा अपनी सभ्यता संस्कृति को भूल दूसरे की सभ्यता संस्कृति को हैं अपना रहें

-युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।

निरसा (धनबाद )।निरसा धनबाद निवासी वैशाली सिंह शास्त्रीय नृत्य कथक,भरतनाट्यम,लोक नृत्य इत्यादि में निपुण हैं।इन्होंने अपने नृत्य की शुरुआत 7 वर्ष की उम्र से ही कर चुकी थी।इनके घर में शुरू से ऐसा माहौल रहा हैं।खास कर इनके माता की रूचि कुछ ज़्यादा ही रही हैं।जिसके कारण परिवार का साथ बहुत ही ज़्यादा मिला।शुरू में जब इनके माता ने देखा कि वैशाली की रूचि नृत्य में हैं।तो उन्होंने निरसा के एक लोकल इंस्टिट्यूट में वैशाली का एडमिशन करवा दिए।उस वक़्त वैशाली की उम्र 5-6 वर्ष की होगी।कुछ सालों तक निरसा में ही उषा श्रीनिवाशन से सिखने के बाद वैशाली ने धनबाद में कल्पना मालिक से 10 वर्षो तक सीखा।धीरे -धीरे जब वैशाली निपुण होती गयी।तो इन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता और फेस्टिवल्स में भाग लिया।जिनमे से गोआ के सोलो परफॉरमेंस के दौरान सम्मानित भी किया गया।उस वक़्त वैशाली की उम्र 10 वर्ष की थी।इसके बाद कई युथ फेस्टिवल्स में भी भाग लिया।दूरदर्शन के लिए भी इन्होंने काम किया हैं।फिर ये सिलसिला आगे बढ़ता रहा।कटक उड़ीसा में इंटरनेशनल थिएटर ओलम्पियाड में भी भाग लिया।जहाँ इन्हें इंटरनेशनल स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।प्रभात खबर से अपराजिता सम्मान भी मिला।इसके बाद इस वर्ष उड़ीसा सरकार के द्वारा नृत्य भूषण सम्मान से सम्मानित भी हुई।
इतने सारे उपलब्धियों के बावजूद भी झारखण्ड सरकार इस प्रकार की प्रतिभावों के लिए कोई खास काम नहीं कर रही हैं।वैशाली को सरकार से बहुत उम्मीद हैं कि सरकार पहले झारखण्ड के कलाकारों को सहयोग करें।साथ ही झारखण्ड में जब कभी भी इस तरह के कोई महोत्सव किये जाते हैं।तो सबसे पहले यहाँ के कलाकारों को प्राथिमकता दी जायें।इसके साथ सरकार को कल्चरल एक्टिविटीज में भी ध्यान देना चाहिए।युवाओँ के लिए वैशाली का सन्देश हैं कि वे वेस्टर्न सभ्यता को छोड़कर अपनी सभ्यता संस्कृति और धरोहर पर ज़्यादा ध्यान दें।क्योंकि,आप अपने देश से जुडी चीजों को आगे बढ़ायें।इससे अपनेपन का महसूस होता हैं।देश के सभी योवाओं को जरूरत हैं अपने देश की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने की।विदेश से लोग यहां सीखने आते हैं और हम ही अपनी सभ्यता संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।आज के युवा उन चीजों की ओर भाग रहे हैं।जो हमारा हैं ही नहीं।

1,071 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *