माह के पहले शनिवार और अंतिम शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों का होगा फ्री चेक अप

धनबाद।बकरीद तथा वल्ड न्यूटिशियन्स डे के अवसर पर धनसार (धनबाद) स्थिति दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में मेम्बर आॅफ धनबाद सदन डॉ .आलोक विश्वकर्मा तथा मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितुराज अग्रवाल (गोमो) उपस्थित हुए ।वें सभी बच्चों से बड़ी ही आत्मियता से मिले।बच्चों की प्रोबलम के बारे में विचार विमर्श किया तथा बच्चों का चेकअप किया ।डॉ आलोक द्वारा दिव्यांग बच्चों का विकलांग सर्टिफिकेट तथा अन्य सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एम्बुलेंस प्रदान करने का आश्वासन दिया ।तथा माह में दो बार पहला कदम में फ्री मेडिकल कैम्प लगाने के लिए कहा ।महिने के प्रथम शनिवार को डॉ .आलोक के द्वारा तथा महिने के अंतिम शुक्रवार को डाॅ. रितुराज के द्वारा बच्चों का फ्री मेडिकल चेकअप होगा।

इनके द्वारा दिए गए इस सहयोग से निश्चित ही इन बच्चों के शारीरिक विकास में उन्नति होगी ।शिवम कुमार जो कि एक अपंग छात्र हैं ।उसके मुख से कर्ण प्रिय गीत सुनकर डाॅक्टर्स काफी खुश हुए ।सभी बच्चों को फल वितरित किया गया।पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल के द्वारा इन बच्चों की आर्थिक तथा शारीरिक विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा शिक्षक वर्ग भी सक्रियता से योगदान दे रहे हैं ।स्कूल को जगह की भी जरूरत हैं।पर,जिला के कोई बड़े अधिकारी इस समस्या का निदान कर रहें हैं।न ही सांसद विधायक इन दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए आगे बढ़ रहे हैं।कई प्रतिष्ठित लोगों से इस विषय को लेकर बात-चीत भी हो चुकी हैं।पर,जगह की समस्या बनी हुई हैं।अगर स्कूल के पास अपना कोई बड़ा जगह हो।तो,उसमें दिव्यांग बच्चों के लिए कई तरह की सुविधाएं सम्भव हो सकती हैं।

रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार यादव

1,464 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *