मतदान केंद्रों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909)029958. SANTOSH YADAV

धनबाद

*15 दिसंबर के दोपहर 2:00 बजे से 16 दिसंबर को वज्रगृह सीलिंग होने तक रहेगा नियंत्रण कक्ष कार्यरत*

*नियंत्रण कक्ष में रहेगा 0326 – 2311218 एवं टॉल फ्री नंबर 18003451217 कार्यरत*

16 दिसंबर 2019 को सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा में होने वाले विधानसभा चुनाव में विभिन्न मतदान केंद्रों की समस्या एवं उसकी स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान से संबंधित सभी गतिविधियों तथा मतदान की तिथि को मतदान पदाधिकारियों की समस्याओं, विभिन्न शिकायतों को पंजीबद्ध करने तथा समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष से 0326 – 2311218 एवं टोल फ्री नंबर 18003451217 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष 15 दिसंबर के दोपहर 2:00 बजे से 16 दिसंबर 2019 को वज्रगृह सीलिंग होने तक कार्यरत रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा वरीय प्रभार में रहेंगे। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान भी सहयोग प्रदान करेंगी।

जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी 15 दिसंबर के दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक, रात 9:00 बजे से 16 दिसंबर के सुबह 5:00 बजे तक तथा 16 दिसंबर के सुबह 5:00 बजे से वज्रगृह सीलिंग तक पालीवार नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष में सिंदरी विधानसभा के लिए श्री श्याम नारायण राम, निर्वाची पदाधिकारी 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता, निरसा विधानसभा के लिए श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, निर्वाची पदाधिकारी 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता (आपूर्ति), धनबाद विधानसभा के लिए श्री राज महेश्वरम, निर्वाची पदाधिकारी 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, झरिया के लिए श्री अनिल कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था), टुंडी के लिए श्री सतीश चंद्र, निर्वाची पदाधिकारी 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा बाघमारा के लिए श्री संजय कुमार भगत, निर्वाची पदाधिकारी 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र सह निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नोडल पदाधिकारी रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष में मतदान के दिन मतदान दल कर्मियों के मतदान केंद्र तक पहुंचने की सूचना, प्रातः 6:30 बजे तक सभी मतदान केंद्रों से मॉल होने की सूचना तथा प्रातः 7:00 बजे मतदान प्रारंभ होने की सूचना प्राप्त की जाएगी।

जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा 16 दिसंबर 2019 को सुबह 9 बजे से हर 2 – 2 घंटे में मतदान केंद्रों पर डाले गए मतों की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या तथा वोटिंग प्रतिशत भी प्राप्त किया जाएगा।

#Team PRD Dhanbad

*लोकतंत्र की सही पहचान*
*16 दिसंबर 2019 को अवश्य करें मतदान*

NATIONAL TODAY LIVE

WWW.NATIONALTODAYLIVE.COM

4,106 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *