मंदिर मस्जिद चर्च, गुरुद्वारा या अन्य पूजा के स्थान पर नही कर पाएंगे प्रचार प्रसार क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

विधानसभा उपडेट

धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2019 में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने एवं उस पर 24 घंटे निगरानी रखने के उद्देश्य से आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम एवं एकाउंटिंग टीम को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने सभी टीम को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को चुनाव प्रचार के लिए सभा एवं जुलूस के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके लिए वे सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन दाखिल कर सकते हैं।

*सभा एवं जुलूस*
सभी सार्वजनिक मैदान, सभा भवन जो सरकारी है वह समान रूप से सभी प्रत्याशी के लिए उपलब्ध रहेंगे। मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या अन्य पूजा के स्थान पर किसी को प्रचार प्रसार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

*जुलूस*
जुलूस के लिए भी अनुमति लेना अनिवार्य है। जुलूस का समय, शुरू होने का स्थान, रूट और समाप्ति अनुमति के अनुसार ही होंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि एक ही दिन एवं एक ही रास्ते से जुलूस निकालने की स्थिति में समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग के लिए भी अनुमति अनिवार्य है। इसका उपयोग रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 के बीच में नहीं किया जा सकेगा।

*मतदान के दिन मतदान केंद्रों में प्रवेश*
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों में मतदान कर्मी, उम्मीदवार, अभिकर्ता, पोलिंग एजेंट (पहचान पत्र के साथ) प्रवेश कर सकेंगे। एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे।
इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, चुनाव से संबंधित लोक सेवक, पर्यवेक्षक, दिव्यांग व्यक्ति के साथ सहायक एवं मां के गोद में बच्चा को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार का सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बाइक रैली, हेलीकॉप्टर, अस्थाई कार्यालय, बैनर पोस्टर की साइज, पोस्टर एवं पैंपलेट का प्रकाशन, सार्वजनिक व निजी संपत्ति का विरूपण पर भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
साथ ही कमर्शियल वाहनों पर झंडा स्टीकर लगाने की अनुमति नहीं देने, प्रचार गाड़ियों की मॉडिफिकेशन की अनुमति मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार करने, जुलूस के दौरान प्रतिभागियों को साड़ी, शर्ट इत्यादि देने पर प्रतिबंध के बारे में भी बताया।

उन्होंने सभी टीम से कहा कि वे चेकिंग के दौरान की गई रिकॉर्डिंग में अपनी उपस्थिति जरूर बताएं तथा वाहन चेकिंग के दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग अवश्य करें। वीडियो रिकॉर्डिंग में वाहन का नंबर ले एवं वाहन मालिक का ब्यौरा भी प्राप्त करें।

प्रशिक्षण के दौरान सी विजील के नोडल पदाधिकारी सह उप समाहर्ता भूमि सुधार श्री सतीश चंद्र ने कहा कि इस एप से हर नागरिक एवं हर मतदाता एक सजग पर्यवेक्षक बन सकता है।
एप के माध्यम से किसी भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा प्रलोभन देना, पैसा बांटना, मादक पदार्थों को बांटना या किसी भी अन्य प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए का फोटो एवं वीडियो को अपलोड किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। शीघ्र ही निकटतम स्थान के फ्लाइंग स्क्वाड टीम को उक्त स्थल पर भेजा जाता है एवं 100 मिनट में कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।
उन्होंने कहा कि सभी निर्देशों का अनुपालन कड़ाई एवं इमानदारी पूर्वक करना है।

प्रशिक्षण के दौरान व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह कॉमर्शियल टैक्सेस श्री विनय कुमार ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी धन बल के आधार पर चुनाव नहीं लड़ सकते। सभी टीम को सभा, जुलूस, प्रचार वाहन, वाहनों की संख्या, प्रचार वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर सहित निगरानी रखनी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव में किया गया कोई भी खर्च छूटना नहीं चाहिए।

प्रशिक्षण में डीपीओ, यूआईडी, श्री अमित कुमार सिंह, बिजनेस एनालिस्ट श्री आनंद कुमार पटेल तथा आईटी मैनेजर श्री रुपेश मिश्रा ने सी विजील एप की बारीकियों के बारे में सभी टीम को बताया।

प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्र, कॉमर्शियल टैक्सेस श्री विनय कुमार, डीपीओ, यूआईडी, श्री अमित कुमार सिंह, बिजनेस एनालिस्ट श्री आनंद कुमार पटेल तथा आईटी मैनेजर श्री रुपेश मिश्रा उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में झरिया, सिंदरी, निरसा, बाघमारा, टुंडी तथा धनबाद की स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, वीडियो सर्विलांस टीम तथा एकाउंटिंग टीम के सदस्य उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

1,538 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *