भाकपा माओवादियों ने खुलेआम लगाया पोस्टर,कहा जन अदालत में लिया जाएगा हिसाब।

लाल आतंक ऊपरघाट में पुलिस मुखबिरों के खिलाफ नक्सलियों ने लगाए पोस्टर।


बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिरों के खिलाफ पोस्टर लगवाकर सनसनी फैला दी है। माओवादियों ने पहली बार कथित पुलिस मुखबिर जब्बार और मोहन को नाम उजागर करते हुए धमकी दी है।
हस्तलिखित पोस्टर में कहा गया है कि पुलिस मुखबिर जब्बार एवं मोहन से जन अदालत में हिसाब लिया जाएगा। बताया जाता है कि मोहन ऊपरघाट के हरलाडीह का रहने वाला है और जब्बार निमियाघाट थाना क्षेत्र के बलथरिया गांव का रहने वाला है। जब्बार ऊपरघाट के नारायणपुर में अपनी ससुराल में रहता है। सूत्र बताते हैं कि कथित दोनों युवक बाइक से कोयला का धंधा करते हैं। धंधे को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ये दोनो धंधे में जुडे़ अन्य धंधेबाजों से वसूली कर महीना पुलिस को पहुंचाते हैं। बहरहाल पोस्टरबाजी से ऊपरघाट में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर हटा दिया। मामले की जांच की जा रही है। माओवादियों ने अधिकांश पोस्टर बरई, हरलाडीह व नारायणपुर गांव में लगाए हैं।

570 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *