पीडीआईएल बचाव में राजनैतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

सिंदरी। पीडीआईएल बंदी के विरोध मे आज पीडीआईएल सिंदरी के मुख्य गेट पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं राजनैतिक पार्टी के नेता तथा समाजिक संगठनो के प्रमुख एवं उनके कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर धरना दिया। सभी पार्टी के वक्ताओ ने मंच पर केन्द्र सरकार एवं उर्वरक मंत्रालय के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पीडीआईएल बचाव के लिए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय कांग्रेस कार्यकर्ता विदेशी सिंह ने किया तथा संचालन मासस के छोटन मुखर्जी ने किया।

प्रमुख वक्ताओं मे पुर्व पार्षद वार्ड 55 एवं चैम्बर औफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेश सिंह, जनता मजदुर संघ सिंदरी के लक्की सिंह, रमेश जिन्दल ,युवा कांग्रेस के अनूप सिंह उर्फ डेबिट सिंह ,दिलिप मिश्रा,कमेश्वर सिंह, अमीत कुमार, विनोद राम, अरूण महतो, पुरन सिंह, मदन सिंह, मिथुन मंडल, भरत रजवार, पिंटु मल्लिक, अनिल सिंह, एवं सौरभ सिंह सहित और भी अन्य लोग मौजुद थे।

पीडीआईएल बचाव मोर्चा के संयोजक रंजीत कुमार ने राज्य सरकार तथा स्थानीय विधायक की भुमिका पर प्रश्न खड़ा किया एवं सिंदरी पीडीआईएल को बचाने के लिए पहल करने का अनुरोध किया। भाजपा के अरविंद कुमार ने पार्टी लाईन से हटकर सिंदरी बचाने की अपील की। उन्होनें सरकार को बंदी का कुचक्र रचने के लिए आड़े हाथ लिए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुनील शर्मा, विक्रम सिंह, शशि सिंह,फीरोज खान, कंचन चटर्जी,निर्पेन्द्र झा, संजय सिंह, दिपक प्रसाद दे सहित अन्य लोग भी थे।

1,013 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *