पार्क क्लीनिक में एक महिला की मौत से मचा बवाल, हुवा लाठी चार्ज क्लिक करें और जाने।

 

 

ब्रेकिंग

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

 

*डॉक्टर संगीता करण पर आरोप गलत इलाज से हुई मौत मरने के बाद महिला को किया रेफर*

धनबाद- सरायढेला छाताटाँड़ बस्ती की रहने वाली संगीता उम्र लगभग 25 साल इलाज कराने के लिए पार्क क्लीनिक हीरापुर डॉक्टर संगीता करण के क्लीनिक में रेगुलर चेकअप के लिए आई थी अचानक से आज दोपहर 3:00 बजे उसकी मौत हो गई परिजनों का कहना है कि मरने के बाद डॉक्टर संगीता करण ने मरीज को रेफर कर दिया लेकिन वहां ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिर परिजन लोग हीरापुर पार्क क्लीनिक पहुंचकर क्लीनिक में किया तोड़फोड़ और हंगामा हंगामा के सूचना पाकर के धनबाद थाना प्रभारी नवीन कुमार राय एवं डीएसपी मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की पर परिजन नहीं माने उन लोगों का कहना था कि संगीता की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है डॉक्टर सहित अन्य को गिरफ्तार की जाए डीएसपी मुकेश कुमार समझाने में लगे हुए हैं अभी तक मामला शांत नहीं हुआ है मौके पर पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी तैनात है संगीता की शादी 2 साल पूर्व हुई थी बच्चा नहीं हो रहा था उसी का इलाज कराने 2 दिनों से क्लीनिक आ रही थी आज एक टेस्ट कराने के लिए उसे क्लीनिक में एडमिट कराया गया एक इंजेक्शन देने के बाद उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा घटना दोपहर 3:00 बजे की है परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों द्वारा संगीता की मां और मौसी के साथ में हाथापाई भी की संगीता सरायढेला के छाताताण्ड बस्ती की रहने वाली है और हीरापुर भूली बस्ती में शादी हुआ है संगीता का मां बहन और परिजन मौके पर रो रो कर बुरा हाल!

वही परिजनों ने पार्क क्लीनिक के बाहर शव को रख कर किया हंगामा।वही मृतक के भाई  प्रकास महतो ने बताया कि रूटीन चेकअप के लिए उसे पार्क क्लीनिक लाया गया था,उसके बाद डॉक्टर के इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।परिजनों ने एम्बुलेंस से शव को उतारकर ,सड़क को जाम किया औऱ डॉक्टर को बुलाने का मांग किया वही मौके पर पुलिस प्रसाशन मौजूद था!

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

938 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *