नये अंदाज में होगा एनपीएल सीजन-7 अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

धनबाद:नया बाजार प्रीमियर लीग जनवरी में। पिछले 7 साल से लगातार एनपीएल क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। 2k18 में जो एनपीएल में खेलना चाहते है। आकर 30,31 दिसंबर को नया बाजार राजेन्द्र ग्राउंड में ट्रेल दे। जो प्लेयर्स एनपीएल ट्रेल में हिस्सा नही लेगा वो प्लेयर्स एनपीएल 2k18 नही खेल पायेगा।
एनपीएल कमेटी ने मीडिया को बताया इस बार एनपीएल क्रिकेट में कुछ नियम को चेंज किया जायेगा ताके एनपीएल में खेलने में ओर मजा आयेगा। एनपीएल में कुल इस बार 5 टीम हिस्सा लेगी।इससे पहले 6 टीम हिस्सा लेती थी। इस बार नियम चेंज किया गया। 5 टीमों को एक दूसरे से 2 मैच खेलना है। जैसा आईपीएल में होता है। इनामो की बौछार हो गी। हर टीम को 15 15 प्लेयर्स दिया जायेगा। वो प्लेयर्स एनपीएल कमेटी चुन कर एनपीएल टीम ओनर को देंगी। एनपीएल क्रिकेट में टीम ओनर अगर खेलते है।तोह उस टीम को 14 ही प्लेयर्स दिया जायेगा। एनपीएल के सभी मैच टेनिश बॉल से खेला जायेगा। और पूरा रंगीन ड्रेस में। 14 जनवरी को एनपीएल की ओपनिंग होगी। नया बाजार ग्राउंड में ही उसमे मिस झारखंड भी होंगे शामिल।
और झारखंड के पूर्व क्रिकेटर भी होंगे शामिल। एनपीएल क्रिकेट में ट्रेल के बाद जिसका सलेक्शन होगा उस प्लेयर्स को 400 रुपया देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर वाना हो गा। जो प्लेयर्स नही करवायेगा उसका एनपीएल में खेलना ना के बराबर होगा।
एनपीएल कमेटी के मेंबर्स का मोबाइल no इस प्रकार:9386765079,7004125705
आप कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

957 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *