धनबाद से बाहर के खिलाड़ियों पर खेलने से लगेगी रोक,टीम में सिर्फ चार ही बाहरी

धनबाद जिला से बाहरी क्रिकेट खिलाड़ियों के खेलने पर लगाम लगाने का निर्णय लिया गया है. अब एक टीम के अंतिम एकादश में चार से ज्यादा बाहरी खिलाड़ी नहीं होंगे. नये सत्र के लिए खिलाड़ियों तथा क्लबों का निबंधन एक सितंबर से शुरू होगा. धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) नयी कार्यसमिति की पहली बैठक शनिवार को होटल रेमसन में संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष संजीव झा, मनोज सिंह, रविजीत सिंह डांग, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, कार्यकारिणी सदस्य सीएम झा, द्वारिका प्रसाद तिवारी, राजन सिन्हा, विशेष आमंत्रित सदस्य सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रमन राय मौजूद थे. बैठक में धर्मेंद्र कुमार एवं रत्नेश सिंह को सहायक सचिव, सुनील कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुपर डिवीजन की उप विजेता टीम डीएस रेलवे, ए डिवीजन की विजेता टीम शिमलाबहला क्रिकेट क्लब तथा बी डिवीजन की विजेता टीम जगजीवन नगर क्रिकेट क्लब टीम के प्रतिनिधि को सत्र 2017-18 के लिए कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रखने पर भी सहमति जतायी गयी. बैठक में नये सत्र 2017-18 के लिए विभिन्न टीमों तथा खिलाड़ियों के निबंधन के लिए एक से 15 सितंबर तक की तिथि तय की गयी. इसके बाद 16 से 20 सितंबर तक जुर्माना के साथ निबंधन होगा. खिलाड़ियों के अंतर क्लब ट्रांसफर के लिए 16 से 20 सितंबर की तिथि तय की गयी. बी डिवीजन के लिए क्लब एवं खिलाड़ियों का निबंधन 03 अक्तूबर से 20 अक्तूबर की तिथि तय हुई. जबकि जुर्माना के साथ 21 से 31 अक्तूबर तक निबंधन होगा. बैठक में धनबाद के बाहर के खिलाड़ियों के यहां से खेलने की प्रवृति पर रोक लगाने पर सहमति बनी. एक टीम से अंतिम एकादश में चार से ज्यादा बाहरी खिलाड़ी नहीं खेल पायेंगे. सभी खिलाड़ियों को निबंधन के समय अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र या नोटरी से एफिडेविट करा कर देना होगा. जिन खिलाड़ियों के पास धनबाद के होने का कोई प्रमाणपत्र नहीं होगा उन्हें बाहरी समझा जायेगा. बाहरी खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क भी पांच सौ रुपये प्रति खिलाड़ी रखा गया है. सुपर डिवीजन एवं ए डिवीजन खेलने वाले खिलाड़ियों के अंतर क्लब ट्रांसफर के लिए पुराने क्लब से एनओसी लेना होगा. अगर कोई क्लब जान-बूझ कर एनओसी नहीं देता है तो डीसीए के महासिचव निबंधन के लिए अनुमति दे सकते हैं. बैठक में स्कूल कमेटी की बैठक 30 अगस्त को करने तथा अंपायर सेमिनार 9 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

914 total views, 1 views today

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *