धनबाद पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता क्लिक करें और जाने।

धनबाद एसएसपी
किशोर कौशल ने किया प्रेस वार्ता

NTL NEWS .      CON: 7909029958

NTL: धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत केनरा बैंक शाखा प्रबंधक को सूचना मिली की एक बैंक खाता खोलने के महज 25 दिन के अंदर खुले हुए खाते में खाते में 875082 रुपैय का लेनदेन हुआ है और उसमें अभी 42510 शेष बचे हैं अपने वरीय पदाधिकारी एवं प्राप्त फोन कॉल की शिकायत पर इस खाते को ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद उस खाते का धारक नीरज चौहान पासबुक तथा एटीएम कार्ड आदि लेकर स्वयं पैसा निकालने बन गया जिस बैंक में तैनात पुलिसकर्मी की मदद से उसे रोककर जोरापोखर पुलिस को दे दिया गया जोरापोखर पुलिस ने पूछताछ में पाया कि उसके साथ श्रीराम यादव सोनू कुमार सिंह अजय कुमार सिंह कृष्णा चौधरी एवं अज्ञात लोग हैं जो इसे ₹50000 कमीशन मिलने की बात पर इसका खाता खुलवाएं धनबाद के एसएसपी ने बताया कि उन्होंने बैंक मैनेजर को बताया कि उपरोक्त साथी मिलकर इनके पास बुक में महक 25 दिन में ₹875082 डाले थे जिसमें 42510 से छोड़कर सभी रकम निकाल ले गए इन्होंने पूछताछ में मैनेजर कोई अभी बताया कि इस पर बैठे हुए कृष्णा चौधरी के ऊपर भी अन्य शातिर अपराधी साथ टेलीफोन मोबाइल फोन से अलग अलग नाम बता कर इनाम जीतने को निकलने झांसा देकर एवं अन्य प्रलोभन देकर प्रलोभन देकर रुपैया निकालते हैं पुलिस को बैंक मैनेजर के द्वारा इसकी सूचना मिलते ही परित कार्रवाई करते हुए विभिन्न लोगों को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार में से नीरज चौहान जो दिवाली रहने वाला है उसके पास एक पासबुक एक एटीएम कार्ड आधार कार्ड एवं एक सैमसंग का फोन बरामद हुआ है दूसरा में सोनू कुमार सिंह जो जामाडोबा का रहने वाला है उसके पास से विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है तीसरे में अजय कुमार उस कन्हैया उर्फ मुन्ना कुशवाहा जो मुल्तान नालंदा जिले का रहने वाला है इसके पास से एक तनवीर नामक आजम का पासबुक एक एटीएम कार्ड आधार कार्ड चुनाव पहचान पत्र 1 सिम कार्ड बरामद हुआ है वहीं एसएसपी ने बताया कि इसका मुख्य सरगना बिहार के रहने वाले हैं और अभी उसकी खोज भी जारी है वह भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर नहीं जा सकता है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,212 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *