ढूलु के इलाके में राष्ट्रीय मजदूर कॉग्रेस ने दिया धरना जीएम से वार्ता के अस्वाशन के बाद धरना स्थगित क्लिक करें और जाने पूरी खबर

धनबाद:जोगता थाना क्षेत्र के कनकनी में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 5 कोलियरी के आउट सोर्सिंग हिलटॉप हाईज राइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

ये भी पढ़े——-

निम्नलिखित निर्णयों का पालन करने के संबंध में एक के पत्र महाप्रबंधक BCCL क्षेत्र सांख्य 5 सीजुआ और महाप्रबंधक हिलटॉप हाय राइस प्राइवेट लिमिटेड धनसार कंनकनी जोगता को दिया उपरोक्त पत्र में कहा गया है कि जोकता में हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और आउट सोर्सिंग का काम कोयला खनन हेतु कर रही है लेकिन हमारे विस्थापित बेरोजगार युवक एवं प्रवासी मजदूरों को नियोजन नहीं दिया गया है यह माँग करते है कि अभिलंब नियोजन दिया जाए जिसकी संख्या कम से कम डेढ़ सौ है प्रबंधक महोदय को ध्यान आकृष्ट करते हुए एक तरफ बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा राष्ट्रहित में कोयला उत्खनन कर इन क्षेत्रों में मुनाफा कमा रही हैऔर ठीक इसके विपरीत स्थाई बेरोजगारों को रोजगार से वंचित रह जाते हैं जो दुखद है दूसरे पत्र में कहा गया है कि एरिया 5 के जोगता साइडिंग में कोयला मैनुअल लोडिंग के संबंध में एक पत्र भी दिया गया है महाप्रबंधक एरिया 5 जिसमें कहा गया है कि जोगता साइडिंग में जो लोडिंग पे लोडर लोडिंग हो रहा है मेनूअन लोडिंग किया जाए ताकि यहां के प्रवासी मजदूर और मजदूरों के उज्जवल भविष्य हो सके और विस्थापित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा अन्यथा ऐसा नहीं होने पर हमारे यूनियन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा 22/6/2020 से जोगता साइडिंग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया जाएगा जिसका जवाबदेही बीसीसीएल के अधिकारी स्वयं होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संख्या कम से कम 30 होगी दिन 28 /3/2020 को पेपर दिया गया था लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिए जिसकी छाया प्रति संगलन कर रहा हूं जिसका जवाबदेही बीसीसीएल अधिकारी होंगे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने यह पत्र की प्रतिलिपि महाप्रबंधक एरिया 5 उपायुक्त महोदय धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी महोदय धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद पुलिस उपाधीक्षक महोदय विधि व्यवस्था धनबाद थाना प्रभारी जोगता हिल टॉप प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक तथा धनबाद जिला अध्यक्ष इंटर को दिया गया है यह जानकारी अरमान मलिक जिला सचिव धनबाद ने दी आज एक धरना में जिस में मुख्य रुप से अरमान पिंटू दीपक गुड्डू रमेश मोहन आदि गणेश क्रांति मंटू उमेश रियाज रोकी गोल्डन राजनधन्यवाद आशीफ़ राजा साहेब थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

7,036 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *