उल्टी घड़ी में दिखाई देता हैं सही वक्त कोई अजूबा नहीं यह मेहनत और शौक हैं।

धनबाद। अजूबा कहे,कुदरत का करिश्मा कहे या कुछ और।पर सही में यह किसी रोचक बात से कम नहीं हैं। नया बाजार में हज दफ्तर की घड़ी उल्टी चलती है।लेकिन काम सीधा और वक्त पर होता है। उल्टी घड़ी में सही वक्त देखने के लिए आइना का सहारा लिया जाता है। पिछले पांच साल से उल्टी घड़ी चल रही है। हज कमेटी के संयोजक अली अख्तर बताते हैं कि उनका हमेशा कुछ अलग करने का शौक रहा है। उन्होंने खुद घड़ी को इस तरह से बनाया कि सुइयां उल्टी दिशा में घूमने लगीं। घड़ी के सामने आइना लगाया गया है।जहां देख सही समय का पता लगाया जा सकता है।
लोगों के बीच उत्सुकता काफी चर्चा का विषय बन चुका हैं।हज जाने के लिए कार्यालय आने वाले लोगों के बीच घड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग इस उल्टी घड़ी के बारे में जरूर पूछते हैं और जब आइने में इसे सीधा चलते देखते हैं तो अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।इतना ही नहीं, उन्होंने कार्यालय में 18वीं शताब्दी का पहला टेलीफोन भी लगा रखा है। अली बताते हैं कि पुरानी चीजों को जमा करने और कुछ नया करने के शौक ने हमेशा कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलता है।

* छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

836 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *