इंटक का एक दिवसीय धरना,मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर किये कई माँग।

धनबाद।इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन काँग्रेस धनबाद के बैनर तले रणधीर वर्मा के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया।जिले के असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर संगठन ने यह एक दिवसीय धरना दिया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मन्नान मलिक भी धरना स्थल पर मौजूद थे।धरना के माध्यम से माँग की गई कि न्यूनतम वेतनमान, भविष्य निधि,चिकित्सा सेवा,पेंशन,सुरक्षा, भुधांस प्रभावित परिवारों को पुनर्वास,आरक्षण प्रणाली पर छेड़ छाड़ बन्द हो,श्रम क़ानून बदलाव बन्द हो,जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर अंकुश लगे,गोधर 14 नंबर के असंगठित मजदूरों को अविलंब रोजगार से जोड़ा जाये,जिले में लगे महापुरूषों के प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ बन्द हो।दलित मजदूर किसान,अल्पसंख्यक पर अत्याचार बन्द हो,असंगठित मजदूरों पर शौषण बन्द हो।

इन माँगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।जिससे आम जनता और मजदूरों को राहत पहुँचे।इस धरना स्थल पर अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान,पूर्व मंत्री मन्नान मलिक, सत्यनारायण तिवारी,राजेन्द्र शर्मा,सरोजनी देवी,गंगा वाल्मीकि,राजू षार्षद,शशिरंजन राम,दिनेश पासवान,अरुण पासवान,नवीन पासवान,अवधेश पासवान,श्यामा देवी,समरेश सिंह,संजय चौहान,रामधारी राम आदि उपस्तिथ थे।

★रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार यादव

619 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *