आरसीएमएस की मुगमा छेत्रीय कमेटी की बैठक, क्लिक करें और जाने।

मुगमा।मुगमा क्षेत्र इण्टक के आरसीएमएस की ओर से धन्यवाद पारित कर बधाई दी राजेंद्र प्रसाद सिंह जी ,पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के नेतृत्व में घाटे वाली टाटा डिबिजन कोलियरी में कोल इंडिया से बेहतर वेतन समझौता कराया,जिसमें 7 हजार से 21200 तक की बढोतरी होगी l
बैठक की अध्यक्ष​ता नागेंद्र सिंह ने किया…
बैठक को सुरेश चंद्र झा ने सम्बोधित करते हुये सबसे बडी श्रम संगठन इण्टक है इण्टक मुक्त
इण्टक के बिना श्रमिकों ने दशवाँ वेतन में देख लिया कैसे श्नमिकों को ठगा गया।
दशवाँ वेतन समझौता में सभी भत्तों को फ्रीज होने से नुकसान हुआ।
मजदूरों के अनुकम्पा,जमीन और मेडिकल अनफिट को बन्द करने की साजिश एपेक्स कमिटी के नाम पर कोलइंडिया में किया जा रहा है।
संडे बंदी के विरोध में पूरे मुगमा क्षेत्र में 08 दिसम्बर से गेट मिटींग किया जायेगा l
मुगमा क्षेत्र की भुमीगत खदान तथा ओसीपी का सर्वे के लिये सात सदस्यीए कमिटी शशि भूषण तिवारी की अध्यक्ष​ता में,चंदन सिंह,सकलदेव प्रसाद,परवेज अहमद,बबलु तिवारी,खोखन रविदास,शिवाकांत पांडे बनी,
ये कमिटी सुरेश चंद्र झा को रिर्पोट देगी l फिर रिर्पोट को राजेंद्र प्रसाद सिंह को दिया जायेगा
एलीडी बत्ती सभी कोलियरी के खदान में देना होगा l
बैठक को सम्बोधितशशि भूषण तिवारी,शशि नाथ तिवारी,अश्विनी पटेल,मंतोष यादव,सकलदेव प्रसाद, धन्नजय कुमार,बिजेंद्र शर्मा,परवेज अहमद,पारो सिंह,परशुनाहक,शशि वर्मा ,राकेश यादव,,रवि शर्मा,रौशन मिश्रा, प्रकाश पासवान,वासुदेव पासवान,लाखपति चौहान,सोना राम,प्रमोद कुमार,मारू मोची,सलीम अंसारी,नंदलाल मल्लाह,जोगिंदर, शिवकांत पांडे,मिथुन कुमार सहित अन्य मौजुद रहें।

धनबाद का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल नेशनल टुडे लाइव।

786 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *