अब ये ट्रेन भी धनबाद से छीन ली गई। क्लिक करें और जाने।

धनबाद: हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस छह फरवरी से धनबाद होकर नहीं होगा। यह ट्रेन छह फरवरी से जसीडीह-झाझा-पटना होकर दिल्ली जायेगी. कुछ माह पहले ही हावड़ा व सियालदह दुरंतो को कॉमर्शियल स्टोपेज धनबाद में दिया गया था. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की बंदी के कराण रेलवे ने धनबाद से 19 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें छीन ली है, इस बुरे दिन से यहां के यात्री अच्छी तरह से उबर भी नहीं पाये हैं कि जैसा कि सूचना है। रेलवे बोर्ड धनबाद जंक्शन से गुजरने वाली नयी दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस को भी छीन लेगा. इस स्टेशन से दुरंतो एक्सप्रेस के लिए टिकट भी नहीं मिलेगा।

सप्ताह में दो दिन गुजरती है। दुरंतो
12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को धनबाद से गुजरती है. वहीं 12274 नयी दिल्ली-दुरंतो एक्सप्रेस नयी दिल्ली से मंगलवार व शनिवार को दिल्ली से खुल कर धनबाद के रास्ते हावड़ा जाती है।

नेशनल टुडे लाइव। सच के साथ सच की बात।

1,443 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *