अंडर 19 क्रिकेट झारखण्ड ने त्रिपुरा को दस विकेट से हराया।

धनबाद।मेजबान झारखंड वीनू मांकड ट्रॉफी पूर्वी क्षेत्र अंडर-19 क्रिकेट में सर्वाधिक अंक लेकर विजेता रहा। बुधवार को अपने अंतिम लीग मैच में झारखंड ने त्रिपुरा को दस विकेट से हराया। डिगवाडीह स्टेडियम में झारखंड की जीत के हीरो एक बार फिर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए अनुकूल राय रहे जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट लिए।
इससे पूर्व सुबह बीसीसीएल के लोदना एरिया के जीएम कल्याणजी प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की। उन्होंने स्टेडियम की कमियों को जल्द दूर करने का भरोसा धनबाद क्रिकेट संघ को दिया।


पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा की टीम अच्छे स्कोर की ओर बढ रही थी लेकिन अनुकूल ने उन्हें 36 ओवरों में महज 121 रनों पर समेट दिया। अनुकूल राय इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दूसरे स्थान पर पंजाब के अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने 13 विकेट लिए। भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए एक और गेंदबाज विवेकानंद तिवारी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। अमर चौधरी ने दस ओवर में 18 रन पर एक विकेट लिए। बाद में झारखंड ने 25:2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 122 रन बनाकर मैच दस विकेट से जीत लिया। विशाल 51 और आर्यमन सेन 62 रन पर नाबाद रहे।

697 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *