25 सितम्बर को धनबाद आएगे झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान प्रदेश कार्यालय रांची में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सभी जिला अध्यक्षों की एक बैठक हुई।
उक्त क्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह कहा कि उक्त बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी जिलों को बेहतर सशक्त और मजबूत बनाने को लेकर सदस्यता अभियान पर बल दिया गया, आगे बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस में शामिल होने के दूसरे पार्टी के रहे इच्छुक कद्दावर नेता,पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक वे सभी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी में शामिल कराने की बात कहीं गई एवं जिला में दूसरे पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग को शामिल कराने के पहले जिलाध्यक्ष की अनुमति आवश्यक होगी,साथ-साथ उक्त बैठक में संगठनात्मक मजबूती एवं अनुशासन पर चर्चा हुई, संगठन में निष्क्रिय प्रखंड/नगर अध्यक्षों पर भी चर्चा हुई एवं सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है वैसे प्रखंड/नगर अध्यक्ष जो संगठन के कार्य के प्रति निष्क्रिय व लापरवाह रहते हैं, वैसे लोगों के जगह सक्रिय एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मौका देने की बात कही गई।आगे श्री सिंह ने कहा कि बैठक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी से मिलकर धनबाद आगमन के लिए आग्रह किया, प्रदेश अध्यक्ष ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आगामी दिनांक 25 सितंबर 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी एवं झारखंड सरकार के माननीय मंत्री बादल पत्रलेख जी आएंगे और जिला में सदस्यता अभियान को गति देंगे, उसी दिन धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष को स्वागत की जाएगी,साथ साथ उसी दिन बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
मौके पर विजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति,रविंद्र वर्मा,मदन महतो, मनोज यादव, सरफुद्दीन अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

1,961 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *