बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

बिहार:लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे के बाद शनिवार को एनडीए बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी के भूपेंद्र यादव उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर और लोजपा 6 सीटों पर अपनी किस्मत अजमाएगी। वहीं पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है, उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे।

*कौन कहां से लड़ेगा चुनाव-*

1 अररिया-प्रदीप सिंह(BJP)
2 आरा-राजकुमार सिंह (BJP)
3 उजियारपुर-नित्यानंद राय (BJP)
4 औरंगाबाद-सुशील सिंह (BJP)
5 दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (BJP)
6 पटना-रविशंकर प्रसाद (BJP)
7 सारण-राजीव प्रताप रूडी (BJP)
8 पाटलिपुत्र-राम कृपाल यादव (BJP)
9 महाराजगंज-जनार्दन सिंह (BJP)
10 पश्चिम चम्पारण-संजय जयसवाल (BJP)
11 पूर्वी चम्पारण-राधा मोहन सिंह (BJP)
12 बक्सर-अश्विनी कुमार चौबे (BJP)
13 बेगूसराय-गिरिराज सिंह (BJP)
14 मधुबनी-अशोक यादव (BJP)
15 मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (BJP)
16 शिवहर-रमा देवी (BJP)
17 सासाराम-छेदी पासवान (BJP)
18 पूर्णिया-संतोष कुमार कुशवाहा (JDU)
19 बांका-गिरिधारी यादव (JDU)
20 भागलपुर-अजय कुमार (JDU)
21 मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (JDU)
22 कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी (JDU)
23 किशनगंज-महमूद अशरफ (JDU)
24 गया-विजय कुमार मांझी (JDU)
25 गोपालगंज-आलोक कुमार सुमन (JDU)
26 जहानाबाद-चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (JDU)
27 झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (JDU)
28 नालन्दा-कौशलेंद्र कुमार (JDU)
29 सीतामढ़ी-वरुण कुमार (JDU)
30 सीवान-कविता सिंह (JDU)
31 सुपौल-दिलेश्वर कामत (JDU)
32 मुंगेर-ललन सिंह (JDU)
33 वाल्मीकिनगर- वैद्यनाथ प्रसाद महतो (JDU)
34 काराकाट-महाबली सिंह (JDU)
35 वैशाली-वीणा देवी (LJP)
36 हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(LJP)
37 समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(LJP)
38 खगड़िया- LJP
39 जमुई-चिराग पासवान(LJP)
40 नवादा-चंदन कुमार(LJP)

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

624 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *