पति-पत्नी ने लिया नेत्रदान का निर्णय क्लिक करें और जानें।

 

आज दिनांक दिन को मटकूरिया निवासी श्री पवन अग्रवाल ( रामगढ़ वाले )एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने अपने नेत्र-दान का फ़ैसला लिया है ।
आपको बता दे की आशीष केजरीवाल, जो की एक समाज-सेवी है एवं पूर्व से ही रक्त-दान मुहिम चला रहे हैं, उन्होंने 29/04/18 को अपने देह-दान का फ़ैसला लिया था, और इस बात से प्रेरित एवं जागरुक हो कर कर के श्री पवन अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने अपने मृत्यु के उपरांत अपने नेत्र-दान का फ़ैसला लिया, जिससे किसी जीवित ज़रूरतमंद की मदद हो पाए और वो इनके दान किए नेत्र से जीवन की नई उम्मीद देख सके ।
आपके दान किए देह-अंग से आपके मृत्यु के उपरांत, किसी जीवित मनुष्य जिसकी शरीर का कोई अंग ख़राब हो गया हो और जो जीवन एवं मृत्यु के बीच जूझ रहा हो, उसको आपके द्वारा दान किए गए देह-अंग से एक नया जीवन मिल सकता है । आपकी आत्मा इस दुनिया से आपको छोड़ के चली जाती है किंतु आपके दान किए अंग किसी जीवित मनुष्य में धड़कन पैदा कर सकते हैं एवं जीवन को नयी रोशनी दे सकते है ।
, श्री पवन अग्रवाल एवं श्रीमती अनिता अग्रवाल समाज में एक मिशाल है और ऐसे लोग हमेशा समाज में अमर रहते है ।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,093 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *