धनबाद SDM सुरेन्द कुमार ने पहला कदम स्कूल के दिव्यंग बच्चों के लिए किया ये नेक काम जानने के लिए क्लिक करें

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में धनबाद SDM सुरेंद्र कुमार का प्रथम आगमन हुआ। सचिव अनिता अग्रवाल के द्वारा SDM सुरेंद्र जी का तुलसी पौधा देकर सम्मान किया गया। सुरेंद्र ने पूरे पहला कदम की गतिविधियों को देखा तथा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह दिव्यांग बच्चों का स्कूल मंदिर के समान है तथा अनिता के द्वारा किया यह नेक कार्य दिव्यांग बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए क़ाबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी प्रकार के सर्टिफिकेटस बनाने में उनके द्वारा यथासंभव मदद की जाएगी। 15 दिव्यांग बच्चों के निरामय सर्टिफिकेट बनाये गए । निरामय स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लाभग्राही को1 लाख रुपये तक का स्वस्थ बीमा लाभ मिलता है ।इसमे 2 श्रेणी में BPL तथा non BPL के नामांकन शुल्क अलग है जैसे BPL का 250 रुपये तथा नॉन BPL का 500 रुपये होंगे। लाभ कुछ इस तरह से है जैसे वर्तमान तथा जन्मजात दिव्यांगता के ऑपरेशन केलिए 40,000,,, दिव्यांगता रोकने के ऑपरेशन के लिए 15,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।OPD इलाज के लिए जिसमे जांच दवाई आदि शामिल है कि लिए रुपये 8000 तक कि मदद मिलती है। शल्यक्रिया से हॉस्पिटल में भर्ती होने पर 15,000 ,स्वस्थ्य दिव्यांगों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए 4000 रुपये तथा दंत चिकित्सा हेतु 2500 रुपये का लाभ मिलता है तथा जिन दिव्यांग बच्चों के स्वयं के माता पिता नही है और कानूनी अभिभावक है तो उनका नामांकन मुफ्त हो सकेगा।और भी बहुत सी मुफ्त योजनाओं के लिए आप पहला कदम स्कूल आ कर जानकारी ले सकते है। श्री सुरेंद्र जी ने कहा कि आज यह स्कूल विज़िट पहला था पर अब भविष्य में उनको बुलाने की आवश्यकता न होगी वे स्वयं स्कूल आकर बच्चों की मदद करेंगे। पहला कदम स्कूल परिवार श्री सुरेंद्र जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है ।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

5,100 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *