धनबाद SDM एक इमानदार अधिकारी BJP पार्टी छात्र को लेकर राजनीति कर रही है,रत्नेश कुमार क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

धनबाद:माननीय मुख्यमंत्री जी झरखणड सरकार का ध्यान धनबाद की ओर आकृष्ट करना चाहूँगा कि धनबाद मे 6 अगस्त को 10वी और 12वि मै जैक के खराब रिजल्ट और मूल्यांकन पद्धति तरीकों से नाराज छात्राओं ने धनबाद मे आंदोलन किया था अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहै छात्र रहे थे छात्राओं आंदोलन करते करते इनका आक्रोशीत हो गए की धनबाद की विधि व्यवस्था बिगड़ सकती थी और उसी वक्त धनबाद मे झारखण्ड सरकार के स्वासथ मंत्री बन्ना गुप्ता जी धनबाद मै आगमन हुआ था और वह डीसी महोदय के कार्यालय मै बैठकर बात चीत कर रहै थे तभी छात्र इतना आक्रोशीत हो गए थे वह डीसी कार्यालय के गेट को तोडवाने डाला था और मंत्री जी और अधिकारी पर भी हमला हो सकता था इसलिए धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने छात्राओं को हटाने के लिए इतना कठिनाई र्निनय लेना पडा था और भीड को देखते हुए सभी छात्राओं को पुलिस वैन बैठा कर थाना ले जाकर बैठा दिया गया था क्योकी छात्राओं बहुत ज्यादा आक्रोशीत है गाए थे अगर अनुमंडल पदाधिकारी ऐसे नही करते तो मंत्री जी और अधिकारी पर हमला हो सकता था ।

कि अनुमंडल पदाधिकारी एक इमानदार अधिकारी है इनके आने से धनबाद मै आउटसोर्सिंग कम्पनी मे गुंडा गर्दी और भ्रष्टाचार पर रोक थाम हुआ है । कि यह एक इमानदार अधिकारी से यह बीजेपी के नेताओ के गलत कामो को नही चलने देते है इसलिए धनबाद के बीजेपी के नेताओ एंव विधायकों कल के घटना को राजनितिक खेल खेल कर झूठा मामले मे फंसाने का काम कर रहै है ।
कि धनबाद से ऐसे तो विधायक जी राज सिन्हा कोरोना काल मै लोगो को देखने तक हास्पीटल मे नही पहुचते थे सिर्फ घर मे बैठ कर अपनी जान बचाने मे लगे रहते है और जब कोई घटना होता है तो उसमे भी ध्यान नही देते है और जब कल छात्राओं के आंदोलन के दौरान छात्राओं की आक्रोशीत को देखते अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को पुलिस वैन बैठा कर थाना ले जाकर बैठा दिया तो उस मामले को राजनितिक खेल खेल कर झूठा मामले मे फसा रहै बीजेपी के नेताओ ।
कि बीजेपी के विधायक दुललू महतो जो कल झूठा बयान देकर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला प्रशासन एक साजिश कर जो कार्य वाई की मांग कर रहै है पहले अपना आप को देख ले की हम पर कितना अपराधी आरोप लंबित है दूसरे पर आरोप लगा देना दुललू महतो किसी पर आरोप लगा देते है यह उनकी पुरानी आदत है जबकी इनकी सरकार थी तो बघमारा विधानसभा मे गुंडा गर्दी चरम सीमा पर था झारखण्ड मे जब हेमंत सरकार का सरकार बनी और जब अच्छा कार्य कर रही है तो बीजेपी के विधायक का निजी स्वारथ पुरा नही हो पा रहा है तो सरकार पर उंगली उठा रहै है ।
कि यह बीजेपी ईए विधायकों एंव नेताओं को मेरा एक नसीहत है की अपने अपने क्षेत्र में जनता का काम करने और सरकार पर उंगली उठा बंद करे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

8,752 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *