झारखण्ड में कोरोना मरीज का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है कुल 197 तक पहुँच गया क्लिक करे जाने पूरी खबर

NTL NEWS

हर खबर आप तक

कोरोना अपडेट

राँची : झारखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज के बढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। राजधानी राँची के विभिन्न क्षेत्रों से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राँची में पाए गए पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक रिम्स की नर्स भी है। एक कोकर क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती है। वहीं राँची जिला के अनगड़ा से 20 वर्षीय, 18 वर्षीय और 21 वर्षीय तीन महिलाएं हैं। इससे पहले हजारीबाग में महाराष्ट्र से लौटे दो प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। हजारीबाग में जिन दो प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से एक 30 वर्षीय युवक और एक 36 वर्षीय युवक है। गुरुवार को झारखण्ड में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें राँची से 5 हज़ारीबाग में 2, पलामू में 7 और जमशेदपुर व कोडरमा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। राज्य में आंकड़ा बढ़कर 197 हो गया है। कोरोना अब राँची के अलग अलग जगहों पर पांव पसारना शुरू कर दिया है।
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 68 है अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 3,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1 और कांके के अरसन्डे 1 बरियातू/रिम्स 3,पुंदाग 1,औऱ अरगोड़ा 1 और मांडर 1 ,कोकर 1 ,अनगड़ा 3 है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

3,552 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *