आउटसोर्सिंग की आड़ में अपनी दुकानदारी चलाने वालों को अब बोरिया बिस्तर समेटना ही होगा AR साहेब क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी इंटक के तत्वाधान धनबाद जिला इंटक के जिलाध्यक्ष आसिफ रजा साहब के अध्यक्षता में बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 6 कुसुंडा गोधर में 7 नंबर कोलियरी काली बस्ती मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई ,प्रबंधन द्वारा की जा रही मैनुअल लोडिंग कार्यों में स्थानीय मजदूरों को कार्य में लगाने आउटसोर्सिंग द्वारा मनमानी, रंगदारी एवं वहां के स्थानीय को उपेक्षा किए जाने के विरोध में की संख्या में मजदूरों ने कुसुंडा गोधर 6 नंबर में आउटसोर्सिंग के प्रबंधक एवं आउटसोर्सिंग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं स्थानीय बेरोजगारों को अनदेखी किए जाने के खिलाफ की गई, उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद थे।

ये भी जानिए ———–

कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कुसुंडा गोधर 6 नंबर काली बस्ती में आउटसोर्सिंग में प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत और तानाशाही से मजदूरों का शोषण हो रहा है,वहां के स्थानीय बेरोजगारों एवं मजदूरों पर प्रशासन एवं प्रबंधन की दमनात्मक नीति नहीं चलेगी, आउटसोर्सिंग कंपनी एवं प्रबंधन द्वारा कंपनियों में निरंतर हेराफेरी एवं मजदूरों का शोषण करने का काम कर रही है,आउटसोर्सिंग कंपनियों में अपनी दुकानदारी चलाने वाले लोगों को भगाना होगा और कांग्रेस पार्टी स्थानीय एवं असली बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेगी, कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों मजदूरों के साथ रही है और आगे भी रहेगी, मजदूर हित में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने कोलियरीयों का राष्ट्रीयकरण किया था,कांग्रेस पार्टी हमेशा गांधीवादी व अहिंसा की राजनीति पर विश्वास करती है, आउटसोर्सिंग कंपनी एवं प्रबंधन वहां के स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ अविलंब रोजगार देने का काम करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम में धनबाद इंटक जिलाध्यक्ष आसिफ रजा साहब ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी एवं प्रबंधन एरिया-06 कुसुंडा गोधर 7नंबर में काली बस्ती में वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार देना सुनिश्चित करें आउटसोर्सिंग कंपनी एवं प्रबंधन की पुरानी व्यवस्था एवं स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं आउटसोर्सिंग की आड़ में अपनी दुकानदारी चलाने वालों को अब बोरिया बिस्तर समेटना ही होगा एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा अन्यथा कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशेर आलम,धनबाद इंटक जिलाध्यक्ष आसिफ रजा साहब ,अनिल गुप्ता,पप्पु कुमार तिवारी,संजीत नोनिया,टुनटुन राम,रामवती देवी,कृष्णा राम, सविता देवी,कृष्णा राम,अमित राम,दीपक राम समेत सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

32,153 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *