युवा राजद के अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी को सौंपा क्लिक करें और जानें।

NTLपटना:- 31 जुलाई 2018                
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बिहार राज्य के निषाद जाति की उप-जाति गंगोता,कैवर्त मोरियारी,तियर,खुलवट, सुरहिया,गोढ़ी, सहित सभी उप-जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

श्री सांसद ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अवगत करते हुए कहा कि बिहार राज्य के निषाद जाति की गंगोता, कैवर्त,मोरियारी,तियर,खुलवट,सुरहिया,गोढ़ी आदि सहित सभी उप-जातियों  अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने से सम्बंधित विषय वर्षो से लम्वित है | राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में कई बार असफल प्रयास किया | जिसका मुख्य कारण सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति में शामिल होने के अहर्ता पूरी करने से सम्बंधित सभी आवश्यक  दस्तावेज अनुशंसा पत्र के साथ नहीं होना | निषाद जाति की गंगोता सहित सभी उप-जातियां अनुसूचित जाति में शामिल होने की सभी अहर्ता पूरी करता है, फिर भी केंद्र और राज्य सरकार के उदासीन व्यवहार के कारण यह विषय लगातार बिलम्वित होता रहा है |
श्री सांसद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से किया अनुरोध है कि बिहार राज्य के निषाद जाति की उप-जाति गंगोता सहित सभी उप-जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने के लिए भारत सरकार को निदेश देने का कष्ट करने की कृपा करे | सांसद ने इसके अलावा भी भागलपुर से मिर्जाचौकी तक जर्जर एनएच 80 की मरम्मती को लेकर और महाजाम से निजात दिलाने को लेकर एक पत्र सौंपा।

              रिर्पोट जितेन्द्र कुमार

              नेशनल टुडे लाइव

                                    पटना

Con: 7255805585

1,013 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *