मेयर की खोली पोल, झारखण्ड जागृति अस्मिता मंच क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS.  CON: 7909029958 .   संतोष यादव

 

धनबाद के बैंक मोर नगर कार्यालय के समक्ष ठेलो और खोमचो वालों ने झारखंड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया वहीं इस धरना की अध्यक्षता रणजीत सिंह परमार कर रहे थे वहीं श्री परमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वेंडर जसपाल सिंह रामलीला मैदान बैजनाथ शर्मा हरवंश सिंह मोहम्मद हनीफ अंसारी राजू चौहान एवं अन्य ने एक सुर में धनबाद नगर निगम द्वारा उपरोक्त स्थान पर किसी भी प्रकार का निर्णय का जमकर विरोध किया है वह आपको बताते चलें कि परमार ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था की है उक्त स्थान से नहीं हटने का फैसला लिया वहीं सभा को संबोधित करते हुए श्री परमार ने गरीबो की रोजी-रोटी छीनकर बेरोजगार तथा सड़क पर लगाने के लिए धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को जिम्मेवार ठहराया परमार ने कहा कि विंडो और धनबाद नगर पालिका के बीच 16/ 6/ 1999 को हुए इकरारनामा 1983 को विभिन्न रसीद द्वारा प्राप्त ₹10000 तथा ₹1000 का जो निम्न में जमा है पहले निगम को इकरारनामा अनुसार आगे की सकारात्मक कदम उठानी चाहिए ना कि बगैर किसी सूचना अथवा वैकल्पिक व्यवस्था किए इकरारनामा धारक विंडो को बलपूर्वक रोजी रोटी छिन आ जाए इसका झारखंड अस्मिता मंच पूरा जोर विरोध करती है यदि निगम इकरारनामा के अनुसार कार नहीं करती है तो झारखंड असमिति जागरण मंच उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी इस मौके पर काजोल ऑल नीतू रावल शंकर तिवारी संजय पंडित संजय रवानी संतोष कुमार गुप्ता एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

935 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *