मेयर की कप्तानी काम ना आई। इस उम्र में भी ये बल्लेबाज अर्धशतक पारी खेल कर जीत दिलाई अपनी टीम को। आप भी जाने कौन बल्लेबाज, उसके क्लिक करें।

धनबाद: डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी के शानदार अर्ध शतकीय पारी से डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन को हरा दिया। डीसीए ने विशेष कर खेल प्रेमी रहे धनबाद डीआरएम के विदाई समारोह के लिए फ्रैंडली मैच का आयोजन किया।इसमें मंडल रेल के अधिकारियों के साथ डीसीए के साथ मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन व पूरी टीम खेल के मैदान पर उतरी।
130 रन बनाये इस फ्रैंडली मैच में डीएसए के कप्तान डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व डीसीए के कप्तान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीआरएम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे, डीएसए की टीम ने 10 ओवर में शानदार 130 रन बनाये जिसमें डीआरएम सर्वाधिक 50 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में डीसीए के तरफ से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पहले गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, 130 रन का पीछा करने उतरे डीसीए के बल्लेबाजी नगर आयुक्त ने सर्वाधिक 20 रन बनाये, जबकि मैच बीच में ही समाप्त हो गयी और डीएसए ने मैच जीत लिया. मोमेंटो देकर किये सम्मानितखेल के उपरांत डीसीए के तरफ से डीआरएम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।डीसीए के महासचिव विनय सिंह व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने उनके द्वारा धनबाद मंडल में किये गये कार्य और खेल व खिलाड़ियों के प्रति उनकी रूची को बताया। डीएसए टीम : डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी (कप्तान), एडीआरएम एनएस नेगी, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीएफएम कुमार उदय, सीनियर डीइएन  कॉडिनेशन संजय झा, सीनियर सीएएम आरके रोशन थेडीसीए टीम : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल (कप्तान), नगर आयुक्त राजीव रंजन, अवधेश सिंह, उत्तम विश्वास, ललित जगनानी, डॉ चंदन, डॉ राजशेखर, , इश्तियाक अहमद, धर्मेंद्र, रत्नेश, मनोज सिंह, सुनील कुमार, रविजित सिंह डांग, जावेद खान, इंदरजीत सिंह, मनोज सिन्हा, सुखबाल सिंह टीम में थे।

धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।

646 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *