विधवा औरत को मिली इंसाफ क्लिक करें और जानें।
धनबाद। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के समीप एसएसपी के आदेश पर एक विधवा महिला के मकान पर कब्जा करने वाले एक कसाई से मुक्त कराया गया। बताया जाता है कि कसाई ने उस महिला के मकान में हमिद मीट शॉप के नाम से दुकान खोला था लेकिन मकान के मालकिन पार्वती देवी को आठ सालो से किराया नही दे रहा था। भाड़ा मांगने पर वह टाल मटोल करता था और घर भी खाली नही कर रहा था। जिसके बाद पार्वती देवी ने
एसएसपी से शिकायत की थी। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस दुकान पंहुची और दुकान का ताला तोड़कर दुकान का सारा सामान जब्त कर दुकान को खाली करा दिया। इधर दुकान संचालक ने पुलिस की कारर्वाई पर आक्रोश जताया और कहा कि लाइसेंस के नाम पर उनका दुकान का सामान जब्त किया दुकान खाली करने का किसी तरह का नोटिस भी नही दिया गया है। मकान मालिक पार्वती देवी ने इस कार्रवाई से अपना मकान का कब्जा मुक्त कराने के लिए एसएसपी को धन्यवाद दिया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,498 total views, 1 views today