रमज़ान वारियर्स का NPL क्रिकेट का सफर 5 विजेता 4 बार उपविजेता
धनबाद में NPL क्रिकेट का सफर 2012 से शुरू हुआ था तब से अब तक 14 एडिशन हो चुका रमज़ान वारियर्स एक इकलौती टीम हैं जो NPL क्रिकेट में 9 बार फाइनल में पहुंची हैं जिसमें 5 बार विजेता बनी है 4 बार उपविजेता बनी 9 बार कप्तान रहीम रहे हैं टीम के ये एक रिकॉर्ड हैं NPl क्रिकेट में सबसे पहली बार 2015 में विजेता बनी उसके बाद लगातार 16/17 की विजेता बनी फ़िर 2022
2025 का विजेता बनी रनरअप 2014, 2019,2021,2023 में बनी हैं तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं क्रिकेट के मैदान में पूरे धनबाद में रमज़ान वारियर्स टीम काफी लोकप्रिय हैं रमज़ान वारियर्स की वर्तमान में ब्रांड एंबेसडर फ़िरदौस अफ़्शा खान हैं। रमज़ान वारियर्स NPL के 14 एडिशन में 9 NPL क्रिकेट के फ़ाइनल में पहुंची हैं
2 बार लीग मुकाबले से बाहर हुई 3 बार सेमीफाइनल से बाहर हुई रमज़ान वारियर्स ने कई खिलाड़ी NPL क्रिकेट सहित पूरे धनबाद को दी हैं। रमज़ान वारियर्स की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रमज़ान
वारियर्स के कप्तान रहीम का हैं दानिश खान का हैं फिर सद्दाम गद्दी का हैं फ़िर फहद आफताब का हैं सद्दाम गद्दी का सफर 2014 से शुरू हुआ फहद आफताब का 2017 से रोहित सिंह 2019 से दानिश खान 2019 से अपना सफर शुरू किया
277,628 total views, 391 views today