भारतीय बाल्मीकि समाज की बैठक में पदभार दिया गया।
धनबाद।भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज की एक बैठक सेंट्रल हॉस्पिटल के पीछे जगजीवन नगर में झरिया नगर संघ सचिव में की गई।इस बैठक की अध्यक्षता प्रकाश बाल्मीकि के द्वारा की गई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भावाधस के झरिया नगर अध्यक्ष व धनबाद नगर सचिव रितेश बाल्मीकि को आमंत्रित किया गया।झरिया प्रभारी विशाल बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि समाज देश की वह समाज हैं।जो सामाजिक मुख्यधारा से कोषों दूर हैं।इसे मुख्यधारा में लाने के लिए एकजुट होना होगा।रितेश बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि समाज को एक ही झंडे के नीचे होना जरूरी हैं।आज बाबू बाल्मीकि को धनबाद नगर अध्यक्ष का पदभार दिया गया और सोनू बाल्मीकि को उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से बाबू बाल्मीकि,अजय बाल्मीकि,सोनू बाल्मीकि,विजय बाल्मीकि,सुभाष बाल्मीकि व संजय कुमार उपस्तिथ थे।
743 total views, 2 views today