बिना मिट्टी के भी पौधे बड़े होंगे जाने क्या है वह चीज।
आईएसएम आईआईटी के छात्र ने हाइड्रोपोनिक तरीके से पौध रोपण की नई विधि का ईजाद किया है। इस तरीके से पौधों को मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती मिट्टी के अंदर जितने भी पोषक तत्व है इन सभी को केमिकल के द्वारा पानी में डालकर सिर्फ पानी के सहारे ही पौधे को बड़ा करने की तरीके का इजाद किया गया है। आईएसएम की छात्रा और इस विधि की देखरेख करने वाली पूजा ने बताया कि पौधों को जितनी जरूरत होती है पोषक तत्वों की
जो मिट्टी से मिलती है उसे हम केमिकल द्वारा तैयार करते हैं और पानी में डालते हैं इस पानी के छिड़काव हम पौधे पर करते हैं। जिससे उन्हें बढ़ने में मदद मिलती है इस विधि में पौधों को मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है। आने वाले समय में ऐसे ही विधियां काम आएंगे क्योंकि रोज बनने वाले बिल्डिंग और मकान देश में जमीन की समस्या पैदा करने वाली है। जिसे खदान की समस्या उत्पन्न होगी। इस विधि से लोग अपने छतों पर भी अपनी जरूरत के हिसाब से आराम से सब्जियां उगा सकते हैं।
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट
www.nationaltodaylive.com
1,768 total views, 2 views today