बाल बाल बचे 16 मासूम बच्चे स्कूल वैन मैं लगी आग क्लिक करे और जाने।
गोड्डा : संत थॉमस स्कूल के वैन में अचानक आग लग गयी. घटना उस वक्त हुई जब बस साकेतपुरी मुहल्ले से गुजर रही थी. घटना के वक्त वैन में 16 बच्चे सवार थे. जैसे ही वैन में आग लगी सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वैन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
स्कूल वैन जिसमें 16 बच्चों को बैठाया गया था सभी नियम कानून को ताक में रखकर चलाया जा रहा था. वाहन 20 साल पुराना था. इस वैन में 16 बच्चे सवार थे अगर बच्चों को समय पर बाहर नहीं निकाला जाता था बड़ा हादसा हो सकता था. वैन पूरी तरह जलकर राख हो गया. जले हुए वैन की तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है घटना कितनी भयावह है.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
589 total views, 2 views today