नृत्य गायन व मॉडलिंग में दिखाए अपनी प्रतिभा 7 मई को हैं ऑडिशन पीके राय कॉलेज में
नृत्य गायन व मॉडलिंग में दिखाए अपनी प्रतिभा 7 मई को हैं ऑडिशन पीके राय कॉलेज में।
धनबाद।सितारों की खोज नाम से धनबाद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी दी ड्रीम मेकर्स युवा प्रतिभाओं के लिए एक मौका लेकर आ रही हैं।7 मई को यह ऑडिशन पीके राय कॉलेज धनबाद में रखा गया हैं।कोई भी युवा जो गायन,नृत्य व मॉडलिंग में हिस्सा लेने को इच्छुक को वो भाग ले सकते हैं।संयोजक सूर्य प्रताप ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को एक मार्ग देगी।जो उसके भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित का काम करेगी।क्योंकि,अगर आप कुछ करना चाहते हैं।तो,वह करने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।सिर्फ सोचने से कुछ नही होता हैं।उन्होंने इसके अलावे भी जानकारी दी कि फाइनल में इंडियन आइडल फेम अभिषेख मिश्र,मिसेस इंडिया फाइनलिस्ट निधि जायसवाल और बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सिंह उपस्तिथ रहेंगे।इवेंट मैनेजमेंट में मुख्य रूप से सूरज कुमार,राजीव मुखर्जी,सुदीप्ता दे,अमरजीत सिंह,हेमंत कुमार,अमन सिन्हा आदि का योगदान रहा है ।पूरे झारखण्ड से प्रतिभाशाली युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
1,417 total views, 2 views today