धनबाद जिला ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का कल से होगा आगाज।

धनबाद।धनबाद जिला ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित धनबाद जिला अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 29 जुलाई से प्रारम्भ हो जाएगा. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कल सी.सी. डब्लू.ओ. फुटबॉल मैदान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जामाडोबा तथा डी.ए.वी., कोयला नगर के बीच खेला जाएगा.
उद्घाटन समारोह के दौरान वाशरी डिवीज़न के महाप्रबंधक एम. आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि इस अवसर पर जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष बी.सी. ठाकुर, महासचिव रंजीत केशरी, वरीय उपाध्यक्ष नीलू दत्ता, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विकाश रमन, संयोजक मृदुल बोस, अनुपम महाता, एस. के. पटनायक, रेज़ा इश्त्याक, कल्लोल समन्ता, फिरोज रज़ा, सम्राट चौधरी के अलावा कई गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे.
जिले में फुटबॉल खेल को पुनः लोकप्रियता दिलाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के 16 स्कूली टीमों का चयन किया गया है.
जिनके बीच नॉक आउट सिस्टम से मैच का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के सञ्चालन हेतु झारखण्ड फुटबॉल संघ के अधिकृत निर्णायक राखल रवानी, बिश्वनाथ महतो, प्रकाश महतो, बिनोद राउत, बसंती कुमारी तथा रिंकी सोरेन को निर्णायक समिति का सदस्य बनाया गया है.

992 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *