धनबाद को किया गया नज़रअंदाज।

।*मोमेंटम झारखण्ड 3rd Ground ceremoney में 105 इन्वेस्टर निवेश करेंगे जिस का उद्घाटन झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री राधुवर दास जी ने किया….पर दुर्भाग्य की बात किसी ने धनबाद की बात तक नही कही…. किसी इन्वेस्टर ने धनबाद की तरफ देखा तक नही…माननीय मुख्यमंत्री जी ने बोकारो में हवाई सेवा बहाल करने की बात कही पर अफसोस धनबाद का जिक्र तक नही किया…एक कील बनाने की फैक्ट्री लगाने की भी घोषणा हो जाती तो तब भी हम धनबाद वसी सब्र कर लेते…पर अफसोस धनबाद को निराशा के सिवा कुछ भी हाथ नही लगा…वाह रे देश की कोयला राजधानी धनबाद तेरी किस्मत??….हमारे माननीय विधायक… माननीय सांसद… माननीय महापौर से ले कर राज्य तक राज्य से ले कर केंद्र तक पूरा देश भाजपा-मयी है फिर धनबाद की झोली खाली है…!!!*
*इस इस्थिति प्रस्थिति में बेबस हूँ… पर मौन नही रहूँगा…व्यापार जगत का एक छोटा सा सिपाही…पुराना बाज़ार चैम्बर का अध्यक्ष होने के नाते…मोमेंटम झारखंड 3 में धनबाद को नज़रअंदाज़ किया गया…जिसकी घोर निंदा करता हूँ।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

806 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *