माँ की अवैध संबंध ने एक नाबालिग लड़के को बनाया हत्यारा क्लिक करें और जाने। क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS . CON:7909029958
CRIME:NEWS
झारखंड की राजधानी राँची में एक ऐसा मामला आया है जिसे कोई भी बेटा बर्दाश नही कर पाएंगे। जी हाँ में आप को बता दु की नाबालिग लड़के ने अपनी माँ के आशिक को पत्थर से कुचल कुचल कर मार दिया।
जाने पूरा मामला विस्तार से————-
नाबालिग ने जब अपनी ही माँ को एक गैर इंसान की बाहों में देखा तो उसके सिर पर खून सवार हो गया और पत्थर से कुचल कर माइनिंग इंजीनियर की मौके पर ही हत्या कर डाली। पूरे राँची में आग जैसी ये खबर फैल गई, घटना की खबर पाकर वहाँ पुलिस पहुँची छान बिन करते हुए नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,
सूत्रों के माने तो लड़का इंटर का छात्र है।
वही पुलिस नाबालिग लड़के को बल सुधार गृह भेजने की तैयारी में जुट गई।
इस हादसे से सबक लेने की बात है, कैसे एक स्टूडेंट अपराधी बन गया। इसमें किसकी गलती ये आप समझ गए होंगे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,801 total views, 3 views today