मिला सम्मान धनबाद की बेटी प्रीति को महिलाओं पर गजब दिखा प्रीति का क्रेज ऑटोग्राफ लेने के उमड़ी भीड़।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: मिस इण्डिया पॉपुलर और मिस इंडिया उड़ीसा प्रीति कुमारी को बुके देकर सम्मानित किया संस्कार शोरूम के ओनर मोहम्मद रईश खान ने।
जी हाँ में आप को बता दु की धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी आज एक आइकॉन बन गई है। उसके सम्मान के लिए धनबाद के लोग उसे सम्मानित कर रहे है।
संस्कार शोरूम के ओनर मोहम्मद रईस खान ने मीडिया को बताया प्रीति कुमारी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर मिस इंडिया का लेवल ली है। जो हमलोग के लिए खुशी की बात है। हमारा भी फर्ज बनता है हम उसे सम्मान दे। वही प्रीति कुमारी से वहाँ मौजूद संस्कार के कर्मियों ने ऑटो ग्राफ भी लिया। आप देख सकते है, धनबाद की बेटी का कितना क्रेज हो गया है धनबाद के लोगों के अंदर।
मिस इंडिया पॉपुलर और मिस इंडिया उड़ीसा का ताज जितने वाली प्रीति कुमारी एक माध्यम परिवार से विलोम रखती है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
2,630 total views, 3 views today