राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने किया प्रेस वार्ता क्लिक करें और जानें।
पटना: युवा लोक समता पार्टी द्वारा आगामी 21 और 22 जुलाई को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में `युवा राजनीति का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। यह शरीर में युवा लोक समता के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह शिविर की सफलता और सभी पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नवनियुक्त प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी होंगे। तमाम जानकारी देते हुए युवा लोक समता के मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर अभिषेक झा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल के निर्देशानुसार बिहार के विभिन्न प्रमंडल और जिला के प्रभारी मनोनीत किए गए हैं। नेता ने कहा कि युवा लोक समता का संगठन प्रखंड और पंचायत स्तर तक पहुंच चुका है। संगठन को सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जितेंद्र कुमार। .. नेशनल टुडे लाइव पटना
Www.nationaltodaylive.com
603 total views, 2 views today