मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार के हाथों से ओलिम्पिक डे का आगाज किया गया।
धनबाद की बेटी मिस इंडिया रनर को ओलिंपिक डे अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ओलिंपिक डे के मौके प्रोग्राम किया गया था। जिसमे अनिता मजूमदार के हाथों से फ्लैग दिखा कर ओलिंपिक डे का आगाज करवाया गया।
जिला ओलिंपिक के मेंबर ने मिस इंडिया रनर अप को सम्मानित किया उनके हाथों से हरी झंडी दिखा कर ओलिंपिक दे का आगाज करवाया।
धनबाद की बेटी मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार को आने से ओलिंपिक डे के मौके चार चाँद लग गया।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
682 total views, 6 views today