6 साल की छोटी बच्ची ने दिया दुनिया को सीख क्लिक करें और जानें।
कुमारधुबी। रमजान के पवित्र माह में रोजा रखने से कई गुना फल मिलता हैं।इसकी मद्दे नजर रखते हुऐ शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के अतहर आलम अंसारी की लाडली छ साल की अतिका अतहर ने रमजान के इस पवित्र माह में रोजा रखी। जब हमारी टीम अतिका अतहर से जाना कि आप इतनी मासूम बच्ची हो और रोजा रखी हो अतिका अतहर ने बड़ा ही सुन्दर जवाब दिया कि अल्लह की इबादत से मन को सुकून मिलता हैं। इस पवित्र समय में इबादत करना इससे अच्छा माह नही हो सकता। मै रमजान में अल्लह पाक से यही दुआ मंगूगी की हमारे देश मे अमन कायम हो एक दुशरे में मिल्लत कायम हो जिसके लिए यह माह पवित्र माना गया हैं। इसी लिए रोजा रखी हूँ। हमारे पुरी टीम की ओर से अतिका को बहुत बहुत बधाई।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,868 total views, 4 views today